आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ के गाना ‘चल कुड़िए’ का टीजर रिलीज..

मुंबई, 17 सितंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ के गाना ‘चल कुड़िए’ का टीजर रिलीज हो गया है।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म जिगरा का पहला गाना चल कुड़ियो आने वाला है जिसमें पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। इस गाने का टीजर जारी हो गया है।
आलिया भट्ट ने गाने का टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, यह आपका जल्द होने वाला है।
गौरतलब है कि फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है। इस फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने मिलकर पेश किया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा हैं। फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना की भी अहम भूमिका है। फिल्म जिगरा, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal