धनुष ने अपने निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म के शीर्षक का किया खुलासा..

मुंबई, 20 सितंबर । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने अपने निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म और बतौर अभिनेता अपनी 52वीं फिल्म के शीर्षक की घोषणा कर दी है।
धनुष ने आगामी फिल्म ‘इडली कड़ाई’ का एक कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, #डी52 #डीडी4 ओम नमः शिवाय।पोस्टर में तारों भरी रात के सामने सड़क किनारे एक झोपड़ी दिखाई दे रही है। एक दुकानदार दुकान के अंदर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है जबकि दूसरा आदमी उसे देख रहा है। फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश ने तैयार किया है, जबकि किरण कौशिक ने सिनेमैटोग्राफी की है।
धनुष के होम प्रोडक्शन बैनर वंडरबार फिल्म्स और आकाश भास्करन की डॉन पिक्चर्स के तहत निर्मित इडली कड़ाई का संपादन प्रसन्ना जीके कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal