विवेक रंजन अग्निहोत्री ने दिल्ली फाइल्स की रिसर्च के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा से साझा की बीटीएस तस्वीरें…

मुंबई, 21 सितंबर । फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी आने वाली फिल्म दिल्ली फाइल्स की रिसर्च के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा से बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीरें साझा की हैं। विवेक रंजन अग्निहोत्री फिल्म द दिल्ली फाइल्स के लिए पूरी तरह से रिसर्च में लगे हुए हैं। वह इस विषय की हर बारीकी को खंगालने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे दर्शकों के सामने इसकी असलियत को पेश किया जा सके, जैसा कि वह अपनी सभी फिल्मों के साथ करते हैं। हाल ही में, उन्होंने ने अपने रिसर्च के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया। ऐसे में उन्होंने अपनी यात्रा से कुछ बीटीएस की तस्वीरें शेयर कीं हैं और सीमा के भारतीय हिस्से में लोगों से इंटरव्यू करके जो जानकारी हासिल की, उसके बारे में भी बात की है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अपने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की यात्रा से बीटीएस तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है:जनवरी 2024: इंडो -बांग्लादेश बॉर्डर:
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal