Sunday , November 23 2025

रानी मुखर्जी से मिलकर बहुत खुश हुयी थी शरवरी…

रानी मुखर्जी से मिलकर बहुत खुश हुयी थी शरवरी…

मुंबई, 21 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी का कहना है कि वह रानी मुखर्जी से मिलकर बेहद खुश हो गयी थी। शरवरी ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म बंटी और बबली 2 में काम किया है। शरवरी ने बताया कि उन्हें रानी मुखर्जी के साथ अपनी पहली मुलाकात मजेदार और सहज लगी। कुछ पढ़ने और शूटिंग की तैयारी के दौरान, वह उन्हें बेहतर तरीके से जानने लगे और वह धीरे-धीरे मिलनसार होती गईं, बिल्कुल वैसी ही दिखीं जैसी उन्होंने उम्मीद की थी। शरवरी ने कहा सुपरस्टार होने के बावजूद रानी ने कभी भी किसी को डराने वाला भाव नहीं दिखाया। रानी से मिलना मेरे लिए किसी खुशी से कम नहीं था। शरवरी इन दिनों फिल्म ‘अल्फा’ के लिए शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शरवरी भी नजर आने वाली हैं। अल्फा, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पहली महिला प्रधान फिल्म है।

सियासी मियार की रीपोर्ट