‘वॉर 2’ की शूटिंग के लिए इटली पहुंचे ऋतिक रोशन…

रोम/मुंबई, 24 सितंबर। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन ‘वॉर 2’ की शूटिंग के लिए इटली पहुंच गये हैं। ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार लोकेशन की तस्वीर शेयर की, जहां फिल्म वॉर 2 की शूटिंग हो रही है।तस्वीर में उन्हें इटली की प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है।ऋतिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ” इटली वॉर 2 में सब कुछ कैद कर लिया गया है।
ग्रे टी-शर्ट और धारीदार पैंट में ऋतिक बेहद आकृषक और स्टाइलिश लग रहे हैं।उनकी पोस्ट पर नेटिज़न्स की दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद से भी तारीफ मिली।सबा ने कमेंट किया, “मेरा प्यार।’
गौरतलब है कि अपनी शानदार सुपरहिट फिल्मों ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशन से प्रसिद्ध अयान मुखर्जी वॉर 2′ का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म वॉर 2 में मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी भी हैं। फिल्म वॉर 2 वर्ष 2019 में प्रदर्शित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। वॉर में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की अहम भूमिका थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal