Friday , January 17 2025

इजराइल ने सीरिया के टारटस पर हवाई हमला किया…

इजराइल ने सीरिया के टारटस पर हवाई हमला किया…

दमिश्क, 25 सितंबर सीरिया के तटीय प्रांत टारटस में मंगलवार देर रात इजरायल ने हवाई हमले किये, जिसका सीरियाई वायु रक्षा ने जवाब दिया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा सक्रिय हो गई और टारटस में आने वाले कम से कम एक “प्रक्षेप्य” को रोकने में कामयाब रही। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार संदिग्ध इजरायली युद्धक विमान सीरियाई तट से उड़ रहे थे। इस बीच, सरकार समर्थक शाम एफएम रेडियो ने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली टारटस के ऊपर आसमान में एक इजरायली हमले को रोक दिया।

सियासी मियार की रीपोर्ट