मोदी का पुणे दौरा रद्द..

नई दिल्ली, 26 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार को पुणे का दौरा वहां भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसकी पुष्टि की।
श्री मोदी का पुणे में 22,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम था। उनका मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तैयार एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पुणे में बुधवार को 130 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गयी तथा गुरुवार को और अधिक बारिश होने की संभावना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal