ऑस्ट्रेलिया के साथ कार्य और अवकाश वीजा की नई व्यवस्था पहली अक्टूबर से: गोयल….

नई दिल्ली, 26 सितंबर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कार्य (नौकरी) एवं अवकाश वीजा की नई व्यवस्था पहली अक्टूबर से लागू होगी और इससे दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा।
श्री गोयल हाल में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर थी जहां उन्होंने उद्योग और व्यावसायिक क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के नेताओं और अधिकारियों के साथ बातचीत की।
श्री गोयल ने आज सोशल मीडिया पर इस यात्रा के बारे में एक पोस्ट में कहा,“ऑस्ट्रेलिया की एक बहुत ही उपयोगी यात्रा संपन्न हुई जो कई प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत करेगी और सहयोग के नए क्षेत्र खोलेगी।”
वाणिज्य मंत्री ने इसी पोस्ट में आगे लिखा है, “मैं यात्रा के दौरान यह जानकर खुश हूं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के अंतर्गत शामिल प्रमुख प्रतिबद्धताओं में से एक कार्य और अवकाश वीजा संबंधी प्रतिबद्धता , 1 अक्टूबर 2024 से चालू हो जाएगी जो गतिशीलता की सुविधा प्रदान करेगी और लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को गहरा करेगी।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal