जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में सेना के 4 जवान, एएसपी घायल…

श्रीनगर, 28 सितंबर । जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ में सेना के कम से कम चार जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आदिगाम देवसर कुलगाम में तड़के मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “सीएएसओ उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और गोलीबारी में सेना के चार जवान और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) घायल हो गए।” “घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, और घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।” मुठभेड़ शुरू होने के तुरंत बाद, कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि दो आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं। इससे पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था, ‘कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal