जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की खुदरा बिक्री सितंबर में आठ प्रतिशत घटकर 4,588 इकाई…

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर मोटर वाहन विनिर्माता जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की सितंबर में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत घटकर 4,588 इकाई रह गई।
कंपनी की सितंबर 2023 में खुदरा बिक्री 5,003 इकाई थी।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा, नये ऊर्जा वाहन (एनईवी) कंपनी की कुल बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पिछले महीने की बिक्री में इनकी हिस्सेदारी 49 प्रतिशत रही।
कंपनी ने कहा कि वह अक्टूबर 2024 से ‘वाहन’ मंच पर आ जाएगी।
हालांकि कंपनी भारत में अपने परिचालन की शुरुआत से ही लगातार अपनी खुदरा बिक्री संख्या की जानकारी दे रही है, लेकिन ‘वाहन’ मंच से जुड़ना समय के साथ इन संख्याओं की परिपक्वता तथा स्थिरता का एक स्वाभाविक परिणाम है।
वाहन विनिर्माता ने कहा, श्राद्ध और मानसून के लंबे समय तक जारी रहने के कारण मोटर वाहन उद्योग को बिक्री के मोर्चे पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, आगामी त्योहारों से बाजार में सकारात्मक रुख के साथ ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
सियासी मियार की रीपोर्ट