महिला टी20 विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 60 रन से हराया…

शारजाह, 10 अक्टूबर। अपने बल्लेबाजों के धीमी विकेट पर शानदार प्रदर्शन के बाद मेगान शट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड को 60 रन से हरा दिया।
सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 32 गेंद में 40 रन बनाये जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 148 रन बनाये। एलिसे पेरी ने 24 गेंद में 30 और एलिसा हीली ने 20 गेंद में 26 रन का योगदान दिया।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 88 रन पर आउट हो गई। मेगान शट ने 3.2 ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट लिये। अनाबेल सदरलैंड ने 21 रन देकर तीन और सोफी मोलिनू ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये। इस जीत के बाद आस्ट्रेलिया ग्रुप ए में दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए छह बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया को मूनी और हीली ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने 5.2 ओवर में 41 रन बनाये। हीली को बायें हाथ की स्पिनर फ्रान जोनास ने पगबाधा आउट किया लेकिन रिव्यू लेने के बाद अंपायर का फैसला बदल दिया गया क्योंकि गेंद पैड पर लगी थी। हीली ने अगले ओवर में एडेन कार्सन को दो चौके लगाये। न्यूजीलैंड के लिये अमेलिया केर ने 26 रन देकर चार विकेट लेने के अलावा फोबे लिचफील्ड का बेहतरीन रिटर्न कैच भी लपका।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal