Sunday , November 23 2025

ग्लोबल शतरंज लीग: फाइनल से एक जीत दूर पीबीजी अलास्कन नाइट्स…

ग्लोबल शतरंज लीग: फाइनल से एक जीत दूर पीबीजी अलास्कन नाइट्स…

लंदन, 10 अक्टूबर । पीबीजी अलास्कन नाइट्स 18 मैच अंक की एकल बढ़त के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है और ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) के फाइनल में जगह पक्की करने से केवल एक जीत दूर है।

पीबीजी ने अब तक खेले अपने सात में से छह मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और वह त्रिवेणी और अल्पाइन एसजी पाइपर्स से छह अंक आगे है।

नॉकआउट चरण से पहले तीन मैच शेष रहते हुए पीबीजी फाइनल दौर में स्थान सुनिश्चित करने की मजबूत स्थिति में हैं।

पीबीजी के स्टार खिलाड़ी अनीश गिरी ने कहा, ‘अभी खेल पूरा नहीं हुआ है, हमारा फाइनल में पहुंचना और उसे जीतना बाकी है। लेकिन अब तक सब ठीक रहा है और मैं बेशक इससे खुश हूं।’

मंगलवार छठे दिन के शुरुआती मैच में मुंबा मास्टर्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स को हराकर उलटफेर किया।

पहले बोर्ड पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को फ्रांस के मैक्सिम वैचियर-लाग्रेव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

मुंबा मास्टर्स की टीम ने इस मौके को भुनाते हुए 14-5 के अंतर से जीत हासिल की और पाइपर्स को अंक तालिका में बड़ा झटका दिया।

दिन के दूसरे मुकाबले में गत विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स को अमेरिकन गैम्बिट्स ने 14-5 से शिकस्त दी।

इस मैच में अलीरजा फिरौजा ने टूर्नामेंट में अपना पहला गेम गंवाया जब उन्हें दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नकामूरा से हार मिली।

वहीं दिन के आखिरी मैच में आत्मविश्वास से भरे पीबीजी ने गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स को 15-4 से मात दी।

सियासी मियार की रीपोर्ट