कश्मीर: लापता ‘टेरिटोरियल आर्मी’ के जवान का शव मिला…
श्रीनगर, । सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से लापता एक सैनिक का बुधवार को गोलियों से छलनी शव बरामद किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि ‘टेरिटोरियल आर्मी’ के जवान हिलाल अहमद भट मंगलवार को शाह इलाके से लापता हो गए थे। अनंतनाग के उतरासू इलाके के सांगलान वन क्षेत्र से उनका शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शव को चिकित्सीय औपचारिकताएं पूरा करने के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षा बलों ने जवान की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर आठ अक्टूबर को भारतीय सेना ने पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कोकेरनाग के कजवान जंगल में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। ‘टेरिटोरियल आर्मी’ के एक जवान के लापता होने की सूचना के बीच रात भर यह अभियान जारी रहा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal