Sunday , November 23 2025

हिजबुल्लाह ने इजरायली क्षेत्र की ओर 360 गोले दागे…

हिजबुल्लाह ने इजरायली क्षेत्र की ओर 360 गोले दागे…

यरूशलम, 10 अक्टूबर। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर 360 गोले दागे, जिनमें से लगभग 220 इजरायली क्षेत्र में पहुंचे।

आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “आज रात (बुधवार, 09 अक्टूबर) 23:00 बजे तक, हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 360 गोले दागे, जिनमें से लगभग 220 गोले इजरायल में प्रवेश कर गए।” इसने कहा कि वह इजरायल और उसके लोगों की रक्षा करता रहेगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट