फिनलैंड में हेलीकॉप्टर की टक्कर में 5 की मौत…

ताल्लिन, 19 मई । ताल्लिन से रवाना हुए दो नागरिक हेलीकॉप्टर शनिवार की दोपहर में दक्षिण-पश्चिमी फिनलैंड में यूरा एयरफील्ड के पास टकरा गए, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। एस्टोनिया के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की।
एस्टोनियन पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग (ईआरआर) और फिनिश पब्लिक ब्रॉडकास्टर येल के अनुसार, शनिवार को दोपहर 12:30 बजे के कुछ समय बाद, सतकुंता बचाव विभाग को यूरा एयरफील्ड के पास एक सड़क से एक रिपोर्ट मिली कि दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए और जमीन पर गिर गए।
पुलिस ने कहा कि टक्कर के समय दो चार-सीटर रॉबिन्सन आर44 रेवेन लाइट हेलीकॉप्टरों में पांच लोग सवार थे-एक विमान में दो और दूसरे में तीन।
शनिवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस्टोनियाई विदेश मंत्रालय की कांसुलर सहायता इकाई के प्रमुख मार्गस सरगलेप ने कहा कि कोई भी जीवित नहीं बचा है। फ़िनिश पुलिस पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है। कई एस्टोनियाई मीडिया आउटलेट्स ने बताया है कि मृतकों में एस्टोनियाई व्यवसायी ओलेग सोनाजालग और प्रीत जगंत भी शामिल हैं। अन्य यात्रियों के नाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal