उ कोरिया ने जहाज के जलावतरण में हुई दुर्घटना के मामले में तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया…

प्योंगयांग, 25 मई । उत्तर कोरिया ने चोंगजिन शिपयार्ड में एक नए युद्धपोत के जलावतरण के दौरान हुई दुर्घटना के मामले में तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।
देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि तीनों अधिकारी ‘दुर्घटना के लिए जिम्मेदार’ थे।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बुधवार की घटना को ‘आपराधिक कृत्य’ बताया है और कहा है कि यह ‘पूर्ण लापरवाही, गैरजिम्मेदारी और अवैज्ञानिक अनुभववाद’ के कारण हुआ।
जांच दल को जांच में प्रगति के बारे में प्रतिदिन वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के केंद्रीय सैन्य आयोग को जानकारी देने के लिए कहा गया है।
केएनसीए की रिपोर्ट में हिरासत में लिए गए तीन अधिकारियों के नाम बताए गए हैं जिनमें चोंगजिन शिपयार्ड के मुख्य अभियंता कांग जोंग चोल, पतवार निर्माण कार्यशाला के प्रमुख हान क्योंग हक और प्रशासनिक मामलों के उप प्रबंधक किम योंग हक है।
केसीएनए ने शुक्रवार को कहा कि शिपयार्ड के प्रबंधक हांग किल हो को कानून लागू करने वालों ने तलब किया है।
बीबीसी के अनुसार लॉन्च समारोह के दौरान 5,000 टन के विध्वंसक जहाज के निचले हिस्से को कुचल दिया गया जिससे जहाज का संतुलन बिगड़ गया। सैटेलाइट तस्वीरों में जहाज को बड़े नीले तिरपालों से ढका हुआ दिखाया गया है और जहाज का एक हिस्सा ज़मीन पर दिखाई दे रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट