संजय झा के नेतृत्व में इंडोनेशिया पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल…

जकार्ता/नई दिल्ली, 29 मई । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा के नेतृत्व में बुधवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गया है। यह जानकारी जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी।
संजय झा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद प्रदन बरूआ, बृज लाल, डॉ. हेमांग जोशी और अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।
इससे पहले संजय झा के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर में था, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया था।
उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार आतंकियों को प्रशिक्षित करके भारतीय सीमा पर भेज रहा है, ताकि ये लोग भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतार सकें।”
झा ने दावा किया कि ‘पाकिस्तान की कल्पना बिना आतंकवाद के करना नामुमकिन’ हो गया है। बोले, पाकिस्तान की स्थिति कुछ ऐसी बन चुकी है कि आज की तारीख में बिना आतंकवाद के उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया जाए। इसी कड़ी में हम लोग यहां पर आए हैं और उसके आतंकी चेहरे के बारे में पूरी दुनिया को बता रहे हैं।”
भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बारे में बताने के लिए 33 देशों में अपने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजने का फैसला किया है। यह सभी प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बारे में पूरी दुनिया को बताने के साथ ही पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को भी बेनकाब कर रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal