मिलाप जावेरी ने की सोनम बाजवा की तारीफ, बोले- ‘मैं तो फैन हो गया’…

मुंबई, 31 मई । फिल्म निर्माता-निर्देशक मिलाप जावेरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जावेरी ने अभिनेत्री सोनम बाजवा की खूब तारीफ की। उन्होंने तारीफ करते हुए उनके अभिनय को दमदार और धमाकेदार बताया और कहा कि वह बाजवा के फैन बन चुके हैं।
सोनम बाजवा, जावेरी की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा हैं। इंस्टाग्राम पर सोनम बाजवा के साथ सेल्फी शेयर करते हुए मिलाप ने कैप्शन में लिखा, “दमदार और धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के लिए आपका शुक्रिया सोनम बाजवा। आपने जो कमाल किया और जो हमने शूट किया, वह मेरे करियर में किसी हीरोइन के लिए लिखा गया सबसे दमदार मोनोलॉग था। आपने अपनी प्रतिभा, अपनी भावना और अपने जुनून से हर एक डायलॉग को और बेजोड़ कर दिया! एक निर्देशक के तौर पर मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद।”
उन्होंने आगे लिखा, “जब सिनेमाघर आपके लिए सीटी और ताली से भर जाएंगे, तो मैं उस दिन को गर्व के साथ याद रखूंगा। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में आपने दीवानी बनकर ऐसा काम किया कि मैं आपका फैन बन गया!”
इससे पहले मिलाप जावेरी ने ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के स्टार हर्षवर्धन राणे की खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि राणे के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
मिलाप ने हर्षवर्धन के साथ पोज देते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी एक-दूसरे को गले लगाते और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
मिलाप ने राणे को न केवल अपना हीरो बताया बल्कि उनके जुनून, समर्पण, विनम्रता, धैर्य और विश्वास की तारीफ करते हुए उन्हें फिल्म के लिए सबसे बड़ी ताकत भी बताया।
अपकमिंग फिल्म में अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
यह फिल्म मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट की है और राघव शर्मा इसके को-प्रोड्यूसर हैं। मिलाप जावेरी ने इस फिल्म के बारे में कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे मजबूत और दिल तोड़ने वाली प्रेम कहानी है, जिसे उन्होंने मुश्ताक शेख के साथ मिलकर लिखा है। इसमें प्यार का एक अलग ही पागलपन दिखाया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal