कार्तिक आर्यन के इन-फ्लाइट वीडियो पर विद्या बालन ने की मज़ेदार प्रतिक्रिया…

मुंबई, 31 मई । बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने अभिनेता कार्तिक आर्यन के इन-फ्लाइट वीडियो पर मज़ेदार प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक आर्यनन ने हाल ही में एक फ्लाइट से मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह एक एयर होस्टेस से मिलते हैं जो हर तरह से उन्हें विद्या बालन की याद दिला देती हैं ।नाम से लेकर आवाज़ और ज़बरदस्त हंसी तक! मौके का फायदा उठाते हुए कार्तिक कैमरे की ओर देखकर मज़ाक में कहते हैं, “हाय विद्या, बहुत दिनों बाद… ये कार्तिक है,” और एयर होस्टेस भी उसी अंदाज़ में जवाब देती हैं, “हाय विद्या… ये विद्या है!” लेकिन असली बाज़ी विद्या बालन ने अपनी शानदार प्रतिक्रिया से मार ली। उन्होंने कहा,“बचके रहना #रूहबाबा…, मैं हर जगह मिलूंगी! @कार्तिकआर्यन ”यह एकदम चुटीला, डरावना और मज़ेदार जवाब थो जो फिल्म भूलभुलैया फ्रेंजाइजी से उनकी भूतिया भूमिका मंझुलिका की याद दिला गया।फैन्स इस मज़ेदार नोकझोंक पर फिदा हो गये।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal