गत चैंपियन गोवा चैलेंजर्स और दबंग दिल्ली ने यूटीटी में जीत से शुरू किया अभियान…

अहमदाबाद, 02 जून । गोवा चैलेंजर्स ने शनिवार को यहां अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) मुकाबले में मेजबान अहमदाबाद एसजी पाइपर्स को 10-5 से शिकस्त दी जबकि पूर्व चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी ने जयपुर पैट्रियट्स को 11-4 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
गोवा की टीम के लिए पुर्तगात के टियागो अपोलोनिया और हरमीत देसाई ने पुरुष एकल में जबकि कृत्विका सिन्हा रॉय और जेंग जियान ने महिला एकल में जीत दर्ज की। हालांकि देसाई और जेंग की जोड़ी को मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले सिंगापुर के क्वेक इजाक ने एक गेम से पिछड़ने के बाद पुरुष एकल के शुरुआती मुकाबले में अमेरिका के कनक झा को 2-1 (5-11 11-5 11-9) से हराकर 2018 की चैंपियन दबंग दिल्ली को बढ़त दिलाई।
भारत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने महिला एकल में स्पेन की मारिया जियाओ पर 2-1 (4-11 11-9 11-10) से जीत के साथ जयपुर पैट्रियट्स की मैच में वापसी कराई।
अनुभवी भारतीय खिलाड़ी साथियान ज्ञानसेकरन ने जियाओ के साथ मिलकर दबंग दिल्ली के लिए मिश्रित युगल मैच में झा और अकुला की जोड़ी को 3-0 (11-6 11-10 11-6) से हराया।
इस ओलंपियन ने इसके बाद पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में जीत चंद्र के खिलाफ 3-0 (11-6 11-7 11-6) की आसान जीत दर्ज की।
दीया चिताले ने महिला एकल के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड की ब्रिट एर्लैंड को 2-1 (11-8, 11-7, 8-11) से हराकर मैच पर दिल्ली का दबदबा कायम किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal