पश्चिमी चीन में बाढ़ से दर्जनों घर और सड़कें क्षतिग्रस्त..

बीजिंग, 03 जून दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में आई भीषण बाढ़ ने दर्जनों घरों और सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। युन्नान के पहाड़ी नूजियांग लिसू स्वायत्त प्रांत में रविवार तक कुल 27 मकानों और 16 पुलों को आंशिक या पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है। हालांकि अब तक किसी के हताहत, घायल या लापता होने की सूचना नहीं है। भूस्खलन और बाढ़ के कारण डिक्विंग तिब्बती स्वायत्त प्रांत में सड़कों में आवागमन बाधित हो गया तथा घने कोहरे के कारण बचाव कार्य भी बाधित हुआ। बाढ़ के कारण प्रांत के मेरी स्नो माउंटेन दर्शनीय क्षेत्र से 300 पर्यटकों को बाहर निकालना पड़ा, जबकि सैकड़ों निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की उम्मीद है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal