सीरियाई क्षेत्र से उत्तरी इज़रायल पर दो मिसाइल दागे गए: आईडीएफ..

यरूशलम, 05 जून। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि सीरियाई क्षेत्र से उत्तरी इज़राइल में दागे गए दो मिसाइल खुले क्षेत्रों में गिरे है।
आईडीएफ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर लिखा, “हस्पिन और रमत मगशिमिम में बजने वाले सायरन के बाद, सीरिया से इज़रायल के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले दो प्रक्षेपास्त्रों की पहचान की गई, और वे खुले क्षेत्रों में गिरे।” उन्होंने किसी के घायल होने या संपत्ति को हुए नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
इज़रायली प्रसारक कान ने घटना पर टिप्पणी करते हुए बताया कि दिसंबर 2024 में पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के अपदस्थ होने के बाद से सीरिया से इज़रायल पर यह पहली गोलाबारी हुई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal