खरगे-राहुल ने बिरसा मुंडा को बलिदान दिवस पर किया नमन…

नई दिल्ली, 10 जून ।1 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री खरगे ने कहा, “महान स्वतंत्रता सेनानी, आदिवासी समाज के महानायक, धरती आबा, भगवान बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस पर हम उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करते है। जल-जगंल-जमीन की रक्षा एवं आदिवासी सभ्यता और संस्कृति को क़ायम रखने के लिए उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध उलगुलान कर, अपना पूरा जीवन समर्पित किया। वे करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत हैं व सदैव रहेंगे। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें।”
श्री गांधी ने कहा, “आदिवासी महानायक, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा के लिए उनका बलिदान, आदिवासी अस्मिता के लिए उनका संघर्ष और अन्याय के ख़िलाफ़ उनकी बुलंद आवाज़ -हम सभी को सच्चाई,न्याय और अधिकारों की लड़ाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है। उनकी विरासत कांग्रेस पार्टी के मूल विचारों से जुड़ी है – समाज के सबसे वंचित और शोषित वर्गों की आवाज़ बनना।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal