डब्ल्यूटीसी फाइनल : लॉर्ड्स के मैदान पर ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड..

लॉर्ड्स, 11 जून । ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत होने जा रही है। एक ओर यहां दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है।
साल 2000 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें पांच मैच उसने अपने नाम किए, जबकि दो गंवाए। एक मैच ड्रॉ भी रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 2001 में यहां इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उसने जुलाई 2005 में इंग्लैंड को 239 रन से रौंदा।
जुलाई 2009 में इंग्लैंड ने बैक-टू-बैक हार का बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में 115 रन से मात दी।
जुलाई 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर इस मैदान पर उतरी, लेकिन विपक्षी टीम इस बार बदली थी। ये मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन से जीता।
जुलाई 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 347 रन से मैच अपने नाम किया।
जुलाई 2015 में एक बार फिर इस मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 405 रन से जीता।
अगस्त 2019 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की भिड़ंत यहां हुई, लेकिन ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जुलाई 2023 में खेले गए एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध 43 रन के अंतर से जीत दर्ज की।
अगर, दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रदर्शन को देखा जाए, तो उसने साल 2000 से अब तक लॉर्ड्स के मैदान पर कुल पांच मैच खेले हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन मुकाबले जीते, जबकि एक मैच हारा। एक मैच ड्रॉ भी रहा है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें, तो दोनों टीमें 101 मुकाबलों में भिड़ चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 26 मैच जीते। 21 मुकाबले ड्रॉ रहे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal