कृति खरबंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किये 16 साल…

मुंबई, 13 जून। जानीमानी अभिनेत्री कृति खरबंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिये हैं।
भारतीय सिनेमा में 16 साल पूरे करते हुए, कृति आज एक ऐसी बहुमुखी और लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में खड़ी हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर या मेंटर के यह मुकाम हासिल किया। दक्षिण भारतीय सिनेमा से शुरू हुई उनकी यह यात्रा दृढ़ निश्चय, संघर्ष और अपने हुनर पर अटूट विश्वास की मिसाल है। ऑडिशन के लंबे सफर से लेकर कन्नड़, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में लीड रोल्स तक, कृति ने बार-बार यह साबित किया है कि असली प्रतिभा और मेहनत किसी भी कनेक्शन से ज़्यादा असरदार होती है।
कृति की फिल्मोग्राफी उतनी ही विविधतापूर्ण है जितनी उनकी अभिनय क्षमता। चाहे गुगली में भावनात्मक प्रदर्शन हो, ब्रूस ली: द फाइटर में उनकी सादगी और स्क्रीन प्रेज़ेन्स, हाउसफुल 4 में उनका सहज कॉमिक टाइमिंग या शादी में ज़रूर आना में आरती शुक्ला के रूप में उनका दमदार और दिल छू लेने वाला अभिनय । कृति हर बार खुद को नए तरीके से प्रस्तुत करती हैं। रोमांस, एक्शन, कॉमेडी हर जॉनर में सहजता से ढल जाना उनकी खासियत है।
इस खास मील के पत्थर को और भी खास बनाते हुए, कृति अब राणा नायडू 2 से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इस बार वे एक गहरे और जटिल किरदार में नज़र आएंगी, एक ऐसा रूप जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal