एमएलसी 2025: नूर अहमद ने झटके चार विकेट, टेक्सास सुपर किंग्स को दिलाई 57 रन से जीत…

न्यूयॉर्क, मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) का पांचवां मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें टेक्सास ने 57 रन से जीत दर्ज की। यह इस सीजन टेक्सास की लगातार दूसरी जीत है। फिलहाल टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। टीम को 17 के स्कोर पर फाफ डुप्लेसिस के रूप में बड़ा झटका लगा। कप्तान डु प्लेसिस महज आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने सैतेजा मुक्कामल्ला के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। कॉन्वे ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें पांच बाउंड्री शामिल रहीं, जबकि मुक्कामल्ला ने 22 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। इनके अलावा डेरिच मिचेल ने नाबाद 36 रन बनाकर टेक्सास के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि डोनोवन फेरीरा ने 16 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से तनवीर सांघा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि आंद्रे रसेल और शैडली वैन शल्कविक ने एक-एक शिकार किया।
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स दबाव में नजर आई। टीम ने 43 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इस बीच एलेक्स हेल्स (25) अपना विकेट गंवा चुके थे। यहां से टीम को उन्मुक्त चंद से उम्मीदें थीं, लेकिन यह विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम के खाते में 22 रन से ज्यादा नहीं जोड़ सका।
मैथ्यू ट्रॉम्प ने लॉस एंजिल्स के लिए 23 रन बनाए, जबकि शल्कविक ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 17.1 ओवरों में महज 124 रन पर सिमट गई। टेक्सास की जीत में नूर अहमद का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 25 रन देकर चार विकेट झटके। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। इनके अलावा एडम मिल्ने और स्टीफन विग ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal