मणिपुर में छह उग्रवादियों सहित नौ लोग गिरफ्तार..

इंफाल, 17 जून । मणिपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने छह उग्रवादियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।
पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों ने कामजोंग जिले के कसोम खुल्लेन-पीएस के अंतर्गत तारेत नदी से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। मणिपुर पुलिस ने भी अपहरण के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई-पीएस के अंतर्गत शिखोंग शेमाई बाजार से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के लामलाई-पीएस के अंतर्गत सावोमबुंग ब्रिज के पूर्वी हिस्से से भी एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal