Sunday , November 23 2025

सारण : बिजली का करंट लगने से दो किशोरी समेत तीन लोगों की मौत..

सारण : बिजली का करंट लगने से दो किशोरी समेत तीन लोगों की मौत..

छपरा, 17 जून। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल और तरैया थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से दो किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी शनि कुमार राम की पुत्री माला कुमारी (12) अपने घर में पंखे का प्लग लगा रही थी।इसी दौरान वह विधुत स्पर्शाघात का शिकार हो कर गिर गयी। उसे बचाने पहुंची उसकी मां रेणु देवी(45)भी करंट की चपेट में आ गई। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई।
दूसरी घटना में तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव के दलित बस्ती में करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृतक की पहचान वीर नारायण राम की पुत्री शिल्पी कुमारी (16) के रूप में की गयी है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोनों थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।दोनों ही थाना की पुलिस इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट