मुनव्वर फारूकी की वेबसीरीज फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी की वेबसीरीज फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
मुनव्वर फारूकी वेबसीरीज फर्स्ट कॉपी से बतौर अभिनेता डेब्यू कर रहे हैं। फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में मुनव्वर ने आरिफ का किरदार निभाया है जो प्यार भी करता है, बगावत भी और पाइरेटेड फिल्में भी बेचता है।
मुनव्वर नेकहा, यह मेरे लिए बिलकुल नया सफर है। फर्स्ट कॉपी मेरा पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट है और मैंने इसमें अपनी पूरी जान डाल दी है। आरिफ के किदार से मैं खुद को काफी जोड़ पाता हूं।एक चीज़ जो मुझमें और आरिफ में समान है, हम दोनों किसी भी कीमत पर फिर से समझौता नहीं करेंगे। फर्स्ट कॉपी सीरीज 20 जून को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal