नीलांबुर उपचुनाव: 23 जून को मतगणना होगी…

तिरुवनंतपुरम, 21 जून। केरल में नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए मतगणना 23 जून को होगी। प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में सुबह 7.30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रतन यू केलकर ने कहा, “14 टेबलों पर 19 राउंड की मतगणना होगी। ईटीबीएस सहित डाक मतपत्रों की गिनती के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मतों की गिनती की जाएगी।”
मतों की गिनती पूरी तरह से चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की मौजूदगी में की जाएगी।
मतगणना की निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर और एआरओ नियुक्त किए गए हैं। पांच चयनित बूथों में वीवीपैट पर्चियों की संख्या की तुलना उक्त बूथों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में पड़े वोटों से की जाएगी, ताकि इसकी सटीकता सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि उपचुनाव में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य सशस्त्र पुलिस दोनों द्वारा कड़ी सुरक्षा के तहत चुंगथारा मार्थोमा हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal