Sunday , November 23 2025

थलापथी विजय के जन्मदिन पर रिलीज होगी उनकी अंतिम फ़िल्म ‘जन नायकन’ की पहली झलक…

थलापथी विजय के जन्मदिन पर रिलीज होगी उनकी अंतिम फ़िल्म ‘जन नायकन’ की पहली झलक…

मुंबई, 21 जून। दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार थलापथी विजय के जन्मदिन पर उनकी अंतिम फ़िल्म ‘जन नायकन’ की पहली झलक रिलीज होगी। थलापथी विजय की अंतिम फिल्म जन नायकन की बहुप्रतीक्षित पहली झलक 22 जून 2025 की आधी रात (12:00 बजे) यानी थलपथी विजय के जन्मदिन के पर रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक एच. विनोथ हैं, और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है।
निर्माणकर्ता वेंकट के. नारायण के तहत केवीएन निर्माण संस्था फिल्म जन नायकन को एक शानदार विदाई समारोह बना रही है ,उस सितारे के लिए, जिसने दशकों तक करोड़ों दिलों पर राज किया।हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में विजय जी की झलक एक जलते हुए सिल्हूट (परछाईं) में दिखती है ।मुट्ठी आसमान की तरफ़ उठी हुई, और पीछे है हज़ारों चाहने वालों की भीड़ ,एकदम क्रांति, विरासत और नेतृत्व की झलक! पोस्टर की टैगलाइन कहती है ,एक शेर हमेशा शेर होता है, और उसकी पहली दहाड़ आने ही वाली है। फ़िल्म जन नायकन 09 जनवरी 2026 को पोंगल उत्सव के मौके पर दुनिया भर में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट