कनाडा ने हासिल किया टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफिकेशन….

नई दिल्ली, 23 जून । कनाडा ने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप-2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
अमेरिका क्वालीफायर में कनाडा ने बहामास के खिलाफ जीत हासिल करके टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की है, जो मौजूदा अभियान में उनकी लगातार पांचवीं जीत है।
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका रीजन फाइनल-2025 में 21 जून को कनाडा और बहामास के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें कनाडा ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
किंग सिटी में खेले गए इस मैच में बहामास की टीम महज 57 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद कनाडा ने महज 5.3 ओवरों में सात विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली।
कनाडा ने अब तक अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं। टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है। 18 जून को एक अन्य मुकाबले में भी कनाडा की टीम बहामास के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 विकेट से जीत दर्ज कर चुकी थी। इसके अलावा उसने बरमूडा को 110 रन, केमैन आइलैंड पर 59 रन से जीत दर्ज की थी। एक अन्य मुकाबले में कनाडा ने केमैन आइलैंड के खिलाफ 42 रन से मैच जीता था।
यह दूसरी बार होगा, जब कनाडा, भारत में किसी विश्व कप में हिस्सा लेगा। इससे पहले वनडे विश्व कप-2011 में भी यह देश भाग ले चुका है, जो भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
कनाडा 20 टीमों के आयोजन के लिए पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी 10 टीमों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इसमें सह-मेजबान भारत और श्रीलंका भी हैं। अन्य योग्य टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं।
टी20 विश्व कप-2026 के लिए अभी 7 अन्य टीमों का चयन होना है, जिन्हें अगले कुछ महीनों में अलग-अलग क्वालीफायर टूर्नामेंट्स के जरिए जगह बनाने का मौका मिलेगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal