Sunday , November 23 2025

अमेरिका ने विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी..

अमेरिका ने विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी..

वाशिंगटन, 23 जून। अमेरिका विदेश मंत्रालय ने विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों के लिये वैश्विक सुरक्षा चेतावनी जारी करते हुए उन्हें अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी नोटिस में रविवार को कहा गया ‘इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष के कारण मध्य पूर्व में यात्रा बाधित हुयी है और समय-समय पर हवाई क्षेत्र भी बंद किया गया है। विदेशों में अमेरिकी नागरिकों और उनके हितों के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका है। इसलिये दुनिया भर के अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है।’
गौरतलब है कि अमेरिका ने शनिवार को ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला कर उसके परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह समाप्त करने दावा किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका और भी जबर्दस्त हमले करेगा।
पिछले सप्ताह, विदेश मंत्रालय ने हथियारबंद संघर्ष, आतंकवाद तथा नागरिक अशांति के चलते अमेरिकी यात्रियों को इजरायल, गाज़ा और पश्चिमी तट की यात्रा न करने की चेतावनी दी थी।

सियासी मियार की रीपोर्ट