डीएचएस ने ईरान पर हमलों के बाद आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी..

वाशिंगटन, 24 जून । अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने ईरान के परमाणु केन्द्रों पर वायु सेना के हमलों के बाद अगले दो महीनों में देश में आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी है।
विभाग ने एक बुलेटिन में कहा, “यदि ईरानी नेतृत्व ने गृहभूमि में लक्ष्यों के खिलाफ जवाबी हमलों का आह्वान करते हुए धार्मिक निर्णय जारी किया तो गृहभूमि में हिंसक चरमपंथियों द्वारा संघर्ष के जवाब में स्वतंत्र रूप से हिंसा करने की आशंका बढ़ जाएगी।”
बुलेटिन में उल्लेख किया गया है कि अमेरिकी कानून प्रवर्तन के अनुसार अमेरिका में कई आतंकवादी हमले यहूदी-विरोधी भावना से प्रेरित थे।
बुलेटिन में कहा गया है, “चल रहे इजरायल-ईरान संघर्ष से अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति अतिरिक्त हमलों की साजिश रच सकते हैं।”
डीएचएस ने साइबर खतरों के बढ़ते जोखिमों की भी चेतावनी दी।
बुलेटिन में कहा गया है “ईरान में चल रहे संघर्ष के कारण अमेरिका में ख़तरे का माहौल बढ़ रहा है। ईरान समर्थक हैक्टीविस्टों द्वारा अमेरिकी नेटवर्क पर निम्न-स्तरीय साइबर हमले किए जाने की आशंका है और ईरान सरकार से जुड़े साइबर समूह अमेरिकी नेटवर्क पर हमले कर सकते हैं।”
यह अलर्ट दो महीने के लिए 22 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका की वायुसेना ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले किए जिनमें ‘फोर्डो, नतांज और एस्फाहान’ शामिल हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal