Sunday , November 23 2025

ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी..

ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी..

यरूशलम, 24 जून। इजरायल ने कहा है कि ईरान उनके देश पर मिसाइलें दाग रहा है और वायु रक्षा बल (आईएएफ) उन्हें रोक रहे है। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी है।
आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “कुछ समय पहले ईरान से इज़रायल की ओर दागी गयी मिसाइलों की पहचान के बाद इज़रायल के कई क्षेत्रों में सायरन बजने लगे।” “इस समय आईएएफ खतरे को खत्म करने के लिए जहां आवश्यक हो वहां अवरोधन और हमला करने के लिए काम कर रहा है।”
सूत्रों ने बताया कि तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट