केएल राहुल और ऋषभ पंत शतक, इंग्लैंड मिला 371 रनों का लक्ष्य..

लीड्स, 24 जून । केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) की धैर्यपूर्ण शतकीय पारियों के दम पर भारत ने सोमवार को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी 364 के स्कोर बनाया कर इंग्लैंड को जीत के लिए 371रनों का लक्ष्य दिया है। भारत को पहली पारी के आधार पर छह रनों की बढ़त हासिल हुई थी।
आज यहां भारत ने सुबह के सत्र में कल के दो विकेट पर 90 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। शुरुआत में ही बाइडन कार्स ने कप्तान शुभमन गिल (आठ) को आउटकर भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत ने केएल राहुल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का धैर्यपूर्ण सामना किया और रन बनाते रहे। इस दौरान राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत भी पहली पारी की तरह अच्छी लय में दिखे। भारत का चौथा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। उन्हें शोएब बशीर ने क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया। पंत ने 144 गेंदों में तीन छक्के और 14 चौकों की मदद से (118) रनों की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये करुण नायर (20) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। उन्हें वॉक्स ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। केएल राहुल को ब्राइडन क्रास ने बोल्ड आउट किया। केएल राहुल ने 247 गेंदों का सामना करते हुए अपनी (137) रनों की पारी में 18 चौके लगाये। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को जॉश टंग ने एक ही ओवर में आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया। 349 के ही स्कोर पर जॉश टंग ने जसप्रीत बुमराह (शून्य) को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट झटका। 96वें ओवर में बशीर ने प्रसिद्ध कृष्णा को आउटकर भारतीय पारी को 364 के स्कोर पर समेट दिया। पहली पारी के आधार पर भारत को मिली छह रनों की बढ़त के बाद इंग्लैंड़ को यह मुकाबला जीतने के लिए दूसरी पारी में 371 रन बनाने होंगे।
इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स और जॉश टंग ने तीन-तीन विकेट लिये। शोएब बशीर को दो विकेट मिले। बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स एक बल्लेबाज को आउट किया। उल्लेखनीय है कि भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों की बदौलत 471 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन का स्कोर बनाया था।
वी.के. पाहुजा वार्षिक तैराकी सांख्यिकी बुलेटिन के 45वें अंक का विमोचन
नई दिल्ली, 24 जून (वेब वार्ता)। वी.के. पाहुजा वार्षिक तैराकी सांख्यिकी बुलेटिन के 45वें अंक का विमोचन (मानद) ब्रिगेडियर डॉ. अरविंद लाल, पद्मश्री, कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. लाल पैथ लैब्स द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के एनेक्सी में किया गया।
विमोचन समारोह में पूर्व डीसीपी दयानंद सिंघल विशेष अतिथि थे। बुलेटिन की पहली प्रति के.वी. शर्मा, वरिष्ठतम तैराकी प्रशिक्षक और भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व प्रशासक को भेंट की गई। बुलेटिन का संकलन लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन में शारीरिक शिक्षा की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी पाहुजा ने किया है। वह एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय तैराक हैं, जिन्होंने देश के लिए कई पदक जीते हैं और प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार विजेता हैं।
इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की दो महिला प्रशिक्षकों (नारी शक्ति को सलाम) को सम्मानित किया गया, जिन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक सेवा की। सम्मानित होने वाली दो कोच सुश्री परमपाल जोहल और चंदा बरुआ थीं। अग्रणी पैरा तैराकी कोच रणबीर को भी उनके दो प्रमुख पैरा तैराकों हिमांशु नांदल और अमन शर्मा के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा, दिल्ली के एसपीएम स्विमिंग पूल में साई-ग्लेनमार्क अकादमी के कोच देबेश्वर के साथ दो प्रमुख तैराकों युवराज सिंह, ध्रुव सेजवाल को भी सम्मानित किया गया।
इस बुलेटिन में आजीवन अर्जुन पुरस्कार विजेता मुरलीकांत पेटकर, दो पैरा तैराक हिमांशु नांदल और अमन शर्मा का विशेष साक्षात्कार है। दो वरिष्ठ महिला कोच सुश्री परमपाल और सुश्री चंदा बरुआ पर विशेष लेख हैं। इस समारोह में कई युवा तैराक, माता-पिता और तैराकी कोच और खेल प्रेमी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर (मानद) ब्रिगेडियर डॉ. अरविंद लाल ने अपने समृद्ध अनुभव के आधार पर सभी को स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए विशेष समय निकालने की सलाह दी, जिससे वे अच्छी शारीरिक स्थिति में रहेंगे और डॉक्टरों से दूर रहेंगे! उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तैराकी समग्र फिटनेस के लिए
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal