Sunday , November 23 2025

सारण: बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब होने के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित..

सारण: बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब होने के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित..

छपरा 01 जुलाई। बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि थाना पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली थी कि पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार अपने घर में तीन अन्य लोगों के साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं। इसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उनके घर में पहुंचे। जहां तीन लोगों को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार वहां से फरार हो गये थे। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन भी बंद हैं।ड्यूटी से गायब रहने एवं मोबाइल फोन बंद होने की सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को दी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर करने के साथ ही उससे सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट