Sunday , November 23 2025

मोदी ने बतायी प्रौद्यौगिकी के उपयोग की सफलता की कहानी…

मोदी ने बतायी प्रौद्यौगिकी के उपयोग की सफलता की कहानी…

नई दिल्ली, 01 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन को भारत में तकनीक के प्रति अविश्वास को खत्म करने और अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को पाटने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने की सफलता की कहानी बतायी है। मंगलवार को डिजिटल इंडिया की 10 साल की यात्रा पर एक ब्लॉग में मोदी ने कहा कि पहले भारतीयों को तकनीक का इस्तेमाल करने की अपनी क्षमता पर संदेह था, लेकिन उनकी सरकार ने नागरिकों की क्षमता पर विश्वास किया। उन्होंने कहा कि दशकों से भारतीयों को तकनीक का इस्तेमाल करने की अपनी क्षमता पर संदेह था, लेकिन हमने इस रवैये को बदला और भारतीयों की तकनीक का इस्तेमाल करने की क्षमता पर विश्वास किया।

प्रधानमंत्री ने ब्लॉग में लिखा कि दशकों से यह सोचा जाता था कि तकनीक के इस्तेमाल से अमीरों और गरीबों के बीच की खाई और चौड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा, हमने इस मानसिकता को बदला और अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को पाटने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया। मोदी ने लिखा, जब इरादा सही होता है, तो नवाचार कमजोरों को सशक्त बनाता है। जब पहुंच समावेशी होती है, तो तकनीक हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को बदल देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के इसी विश्वास ने 10 साल पहले डिजिटल इंडिया की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि इस मिशन का परिणाम यह है कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल अब आम लोग भी कर रहे हैं और इसका लोकतंत्रीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन समावेशी डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और सभी के लिए अवसर पैदा करने का मिशन है।

सियासी मियार की रीपोर्ट