छुट्टी पर मोगली, आराम फरमाएंगे शेर सिंह..

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और सिवनी जिले के बीच स्थित पेंच नेशनल पार्क का कोर एरिया 30 जून से मानसून सत्र के चलते बंद हो गया है और आने वाले तीन महीने तक बंद रहेगा, इसलिए मोगली छुट्टी पर रहेंगे और शेर सिंह और बघीरा आराम फरमाएंगे। दरअसल, पेंच पार्क मोगली का पार्क है। इस दौरान पर्यटक पार्क में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। साथ ही उन्हें शेर, बघीरा और वन्यजीवों के दीदार से वंचित रहना पड़ेगा।
हर वर्ष की तरह इस बार भी जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में कोर एरिया में पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी। इस संबंध में पेंच टाईगर रिजर्व के अधिकारी का कहना है कि यह निर्णय पार्क में वन्य जीवों के संरक्षण और उनके प्राकृतिक आवास को बनाए रखने के लिए लिया जाता है। मानसून के दौरान पार्क में पानी की अधिकता पर वन्य जीवों के आवागमन को देखते हुए निर्णय लिया गया है। पेंच टाइगर रिजर्व का कोर एरिया तीन महीने के लिए बंद रहेगा। सिर्फ पर्यटकों के लिए बफर जोन में जंगल की खूबसूरती देखने का विकल्प खुला रहेगा। जिसमें कि वे सिर्फ जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य देख सकेंगे।
पेंच पार्क प्रबंधन के मुताबिक कोर एरिया भले ही बंद हो रहा है लेकिन जंगल की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी। पार्क की टीम लगातार गश्त करेगी। वन्यजीव की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी रहेगी। मानसून के दौरान पार्क में वन्य जीव संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी। पेंच पार्क एक अक्टूबर से खुल सकता है। इसके पहले पार्क की मरम्मत और सफाई भी की जाएगी। तीन महीने बाद शेर सिंह और बघीरा को फिर से पर्यटक देख सकेंगे। जब मानसून का मौसम समाप्त हो जाएगा और पार्क में पर्यटकों के लिए वन्य जीवों का दीदार फिर से संभव हो पाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal