आदित्य नारायण ने स्टार प्लस के नए शो ‘तू धड़कन मैं दिल’ के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनने को खुशी जताई..

मुंबई, 04 जुलाई। जानेमाने पार्श्वगायक आदित्य नारायण ने स्टार प्लस के नए शो ‘तू धड़कन मैं दिल’ के वन-आवर स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी जताई है।
स्टार प्लस चैनल ने एक शानदार टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें आदित्य, रॉकस्टार राघव (सौरभ राज जैन), के साथ नजर आ रहे हैं। इस खास एपिसोड में ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ की कथा और ‘झनक’ की अदिति जैसे प्यारे किरदार भी शामिल हैं।
इस खास एपिसोड को लेकर आदित्य नारायण ने कहा, “स्टार प्लस के साथ एक बार फिर काम करना वाकई घर लौटने जैसा अहसास है। ‘तू धड़कन मैं दिल’ के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है, खासकर जब इसमें रॉकस्टार राघव यानी सौरभ राज जैन भी शामिल हैं।”
आदित्य नारायण ने कहा, “मैंने हाल ही में शो का प्रोमो देखा और सच कहूं तो ये देखना बहुत शानदार और दिल छू लेने वाला था कि स्क्रीन पर इतनी फ्रेश एनर्जी और दिल से कही गई कहानी नजर आ रही है। मुझे खुशी है कि दर्शक हमारे साथ इस म्यूजिकल जर्नी का हिस्सा बनेंगे।”
आदित्य नारायण ने कहा, “मेरे सभी फैन्स और दर्शकों को दिल से शुक्रिया, आप सभी का प्यार और सपोर्ट हमें लगातार कुछ खास करने के लिए मोटिवेट करता है। इस स्पेशल एपिसोड को मिस मत कीजिएगा, वादा करता हूं ये एक ऐसी शाम होगी, जिसमें म्यूजिक होगा, इमोशन्स होंगे और बहुत सारी यादगार पल होंगे।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal