Sunday , November 23 2025

अब कम बजट में पूरा होगा नेपाल घूमने का सपना!..

अब कम बजट में पूरा होगा नेपाल घूमने का सपना!..

नेपाल एक ऐसी जगह है जो हर ट्रैवलर के दिल में बस जाती है। हर किसी का सपना होता है कि वह एक बार इस खूबसूरत देश की यात्रा करे, लेकिन अक्सर बजट इसकी राह में आ जाता है।

ऐसे में, क्या हो अगर हम आपसे कहें कि अब आप बिना जेब खाली किए भी इस पड़ोसी देश की सैर कर सकते हैं? जी हां, आपने सही पढ़ा! पेश हैं 5 ऐसे कमाल के ट्रेवल हैक्स जो न सिर्फ आपके नेपाल घूमने के सपने को हकीकत में बदल देंगे, बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।

बॉर्डर के रास्ते जाएं

भारत से सीधे नेपाल की फ्लाइट अक्सर महंगी पड़ती है। इसकी बजाय आप भारत-नेपाल बॉर्डर (जैसे कि सोनौली या रक्सौल) से सड़क मार्ग से नेपाल में एंट्री कर सकते हैं। फिर वहां से घरेलू फ्लाइट लेकर काठमांडू या पोखरा सिर्फ ₹3000-₹4000 में पहुंच सकते हैं। बता दें, यह तरीका बजट ट्रैवलर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

सही मौसम में करें प्लानिंग

ट्रैवल का सही समय चुनना भी पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका है। अक्टूबर-नवंबर या मार्च-अप्रैल जैसे मौसम में न केवल मौसम सुहाना रहता है, बल्कि होटल्स में 20-30% तक की छूट भी मिलती है। इन महीनों में पर्यटकों की भीड़ भी कम होती है, जिससे आप सुकून और शांति-भरा एक्सपीरिएंस ले सकते हैं।

टैक्सी नहीं, स्कूटर या लोकल बस चुनें

नेपाल जैसे देश में टैक्सी का खर्च जल्दी बढ़ सकता है, खासकर टूरिस्ट हॉटस्पॉट्स में। इसका आसान विकल्प है- स्कूटर या बाइक किराए पर लेना। आपको यह ₹700 से ₹1000 प्रतिदिन में मिल सकती है। इसके अलावा लोकल बसों से घूमने पर न सिर्फ खर्च कम होता है, बल्कि लोकल कल्चर को भी करीब से जानने का मौका मिलता है।

होटल की जगह चुनें हॉस्टल डॉर्म

कम बजट में रुकने का सबसे अच्छा ऑप्शन है हॉस्टल डॉर्म। यहां आप ₹400-₹500 में एक रात आराम से बिता सकते हैं। डॉर्म में मिलने वाले लोगों के साथ बातचीत से नए दोस्त भी बनते हैं और अलग-अलग एक्सपीरिएंस शेयर करने का मौका भी मिलता है।

फैंसी रेस्टोरेंट नहीं, लोकल खाने का स्वाद लें

नेपाल की असली खुशबू वहां के लोकल खाने में है। महंगे रेस्टोरेंट में खाना एक बार तो अच्छा लग सकता है, लेकिन असली स्वाद तो वहीं मिलेगा जहां लोकल लोग खाते हैं। सड़क किनारे लगे छोटे-छोटे स्टॉल्स पर न सिर्फ खाना सस्ता होता है, बल्कि स्वाद और एक्सपीरिएंस भी शानदार होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट