स्मार्टफोन हैक होने पर करता है ऐसी हरकतें, गलती से भी न करें इग्नोर…

पिछले कुछ वक्त में साइबर क्राइम के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। कभी हैकर्स फर्जी लिंक भेज कर लोगों को टारगेट कर रहे हैं तो कभी फर्जी ऐप्स से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। कई बार तो ये हैकर्स ऐसे लिंक भी भेज देते हैं जिन पर सिर्फ एक बार क्लिक करने मात्र से ही आपका डिवाइस हैक हो सकता है या बैकग्राउंड में कोई मैलवेयर इनस्टॉल हो सकता है। डिवाइस हैक होने के बाद कई तरह की हरकतें फोन में दिखने लगती है जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
अपने आप हो रहा ऑन-ऑफ
अगर आपका फोन अपने आप ऑन ऑफ हो रहा है तो सावधान हो जाएं। यह पहला संकेत है कि आपका डिवाइस शायद हैक हो गया है। दरअसल कई बार हैकर्स दूसरी तरफ से आपके डिवाइस को कंट्रोल कर रहे होते हैं जिसकी वजह से आपको ऐसा देखने को मिल सकता है कि फोन अपने आप ऑन ऑफ या कोई अन्य एक्टिविटी कर रहा है।
जल्दी बैटरी ड्रेन होना
अगर आपके फोन की बैटरी काफी जल्दी ड्रेन हो रही है तो शायद हो सकता है कि ये किसी मैलवेयर की वजह से हो। दरअसल मैलवेयर कई बार बैकग्राउंड में हैकर्स को डेटा सेंड करते रहते हैं जिसकी वजह से बैटरी ड्रेन काफी तेजी से होता है। ऐसे में आप तुरंत फोन की सेटिंग में जाकर जरूर चेक करें कि आखिर फोन की बैटरी कहां सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रही है।
बार-बार कॉल और मैसेज आना
ऐसा भी देखा गया है कि कई बार फोन हैक हो जाने के बाद डिवाइस पर कॉल और मैसेज काफी ज्यादा आने लगते हैं। यह मैसेज देखने में भी रियल लग सकते हैं लेकिन ये सिर्फ आपको फसाने के लिए हैं। इसे भी आपको बिलकुल इग्नोर नहीं करना चाहिए।
अब सवाल ये है कि अगर ऐसे संकेत दिख रहे हैं तो सबसे पहले क्या करें? तो सबसे पहले तो आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है और फोन को हार्ड रिसेट कर लेना है। इससे वो सभी मैलवेयर डिलीट हो जाएंगे। हालांकि फोन रिसेट करने से पहले आपको अपने पर्सनल डेटा का बैकअप जरूर ले लेना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal