एक्शन से भरे और चुनौतीपूर्ण रोल निभा रही महिलाएं : वाणी कपूर..

मुंबई, 11 जुलाई बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर का कहना है कि अब नई पीढ़ी की एक्ट्रेस सिर्फ रोमांटिक या पारंपरिक भूमिकाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दमदार, एक्शन से भरे और चुनौतीपूर्ण रोल निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि भारतीय सिनेमा में अब महिलाओं की भूमिका में बड़ा और जरूरी बदलाव देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल की एक्ट्रेस पुरानी सीमाओं को तोड़ रही हैं और ऐसे किरदारों को जी रही हैं जिनमें एक्शन, तेज़ी और गहराई दोनों नजर आते हैं। उनके मुताबिक अब भारतीय एक्ट्रेस बिना किसी डर के एक्शन फिल्मों में भी लीड रोल निभा रही हैं, जो पहले बहुत कम देखने को मिलता था।
वाणी कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने माना कि फिल्मों की तुलना में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक्ट्रेस को ज्यादा बेहतर और दमदार कहानियों वाले किरदार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि ओटीटी ने कलाकारों को वो आज़ादी दी है जहां वे ऐसी भूमिकाएं निभा सकते हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दें। फिल्मों में अक्सर कहानी पुरुष किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जिससे एक्ट्रेस के रोल सीमित हो जाते हैं, जबकि ओटीटी पर उन्हें अपनी असली कला दिखाने का सही मौका मिलता है। वाणी कपूर जल्द ही नेटफ्लिक्स की थ्रिलर वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि वह अपने ओटीटी डेब्यू के लिए कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण तलाश रही थीं और इस सीरीज ने उन्हें वैसा ही रोल दिया है। वाणी ने कहा कि ‘मंडला मर्डर्स’ में उनका किरदार पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और चुनौतीपूर्ण है जो उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से टेस्ट करता है। उन्होंने यह भी कहा कि ओटीटी उन्हें बेहद पसंद है क्योंकि यहां एक्ट्रेस को ज्यादा अवसर और खुलापन मिलता है और वे अपने टैलेंट को पूरी तरह दिखा सकती हैं। ‘मंडला मर्डर्स’ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है और इसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इसमें यह वेब सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal