फिल्म ओजी की शूटिंग हुयी पूरी, 25 सितंबर को होगी रिलीज…

मुंबई, 13 जुलाई पावर स्टार पवन कल्याण की आने वाली फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग पूरी हो गयी है। डीवीवी एंटरटेनमेंट ने फिल्म ‘ओजी’ का एक नया और धमाकेदार पोस्टर जारी किया है, जिसमें इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की आधिकारिक घोषणा की गई है। पवन कल्याण इस फिल्म में अपने अब तक के सबसे ज़बरदस्त और रहस्यमयी अवतार गंभीरा में वापसी कर रहे हैं। सुझीत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओजी’ एक हाई-वोल्टेज सिनेमा धमाका होने वाली है, जिसमें पवन कल्याण ‘गंभीरा’ की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी, प्रियांका अरुल मोहन, प्रकाश राज और श्रिया रेड्डी जैसे दमदार सितारे भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। संगीत का जादू एस थमन रच रहे हैं। आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले दानय्या गरु और कल्याण दासरी ने फिल्म ओजी को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal