फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ में हुई जैकी श्राफ की एंट्री..

मुंबई, 13 जुलाई। फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ में जैकी श्राफ की एंट्री हो गयी है। फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई महीने से शुरू हो गई थी। इस बीच इस फिल्म में जैकी श्राफ की एंट्री हो गई है। कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो के जरिए जैकी श्राफ की एंट्री कन्फर्म की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सेट से एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि वह मिरर के सामने पहले खुद पोज देते हैं और फिर जैकी श्राफ की एंट्री होती है। कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, लाइट्स कैमरा और द ओरिजिनल हीरो। फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ अगले साल 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal