दिल्ली में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मॉक ड्रिल्स का आयोजन…

नई दिल्ली, 17 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को 10 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल्स यानी किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन अभ्यासों में दिल्ली पुलिस समेत कई एजेंसियां हिस्सा लेंगी।
इन मॉक ड्रिल्स का उद्देश्य किसी संभावित आतंकी हमले जैसी आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया तंत्र का मूल्यांकन करना और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ बनाना है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह अभ्यास विभिन्न पक्षकारों की तैयारियों और समन्वय को परखने के लिए किया जा रहा है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे मॉक ड्रिल्स के दौरान शांत रहें, सहयोग करें और अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें।
अधिकारी ने यह भी बताया कि इन मॉक ड्रिल्स की बारीकी से निगरानी की जाएगी ताकि परिचालन कुशलता सुनिश्चित की जा सके।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal