दिल्ली : हरियाणा के पलवल निवासी की सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौत..

नई दिल्ली, 17 जुलाई । दिल्ली के सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हरियाणा के पलवल निवासी 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान महेन्दर पाल के रूप में हुई है, जो अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पलवल जा रहे थे।
केंद्रीय जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निधिन वल्सन ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर बताया कि रास्ते में उनकी कार का टायर सलीमगढ़ फ्लाईओवर के पास पंचर हो गया, जिसके बाद महेन्दर पाल टायर देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया।
महेन्दर पाल को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाकर मानव जीवन को खतरे में डालना) और 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत आईपी एस्टेट थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साधनों की मदद से फरार वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal