दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बारिश होने का पूर्वानुमान…

नई दिल्ली, 17 जुलाई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम है।
आईएमडी ने दिन में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई।
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 72 (संतोषजनक) रहा।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal