चार दिन केरल दौरे पर रहेंगे संघ प्रमुख, शिक्षा शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग..
-इस ज्ञान सभा में देश भर के करीब 300 शिक्षाविद व संगठन शामिल होंगे

नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत चार दिनों के दौरे पर केरल जाने वाले हैं। इस दौरे में संघ प्रमुख शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गजों से मुलाकात करेंगे। संघ प्रमुख जिस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं उसमें विश्वविद्यालयों के कुलपति, केंद्रीय संस्थानों के निदेशक, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष टी जी सीताराम, यूजीसी के उपाध्यक्ष और एनएएसी के निदेशक के साथ-साथ सरकारी प्रतिनिधियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।
दरअसल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को मजबूत करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए 25 से 28 जुलाई तक केरल के कलाडी में चार दिवसीय शिक्षा शिखर सम्मेलन होने वाला है। इसका आयोजन आरएसएस से जुड़ा संगठन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कर रहा है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की इस ज्ञान सभा में देश भर के करीब 300 चुनिंदा शिक्षाविदों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी और आध्यात्मिक संगठन भी शामिल होंगे।
न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने कहा है कि राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश और पुडुचेरी के शिक्षा मंत्रियों ने आने की मंजूरी दे दी है। इस आयोजन में सभी मंत्रियों या कुलपतियों को नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा प्रमुख हितधारकों को आमंत्रित किया जा रहा है, जो इस विचार-विमर्श में सार्थक योगदान दे सकें। बयान में कहा गया है कि एक समानांतर कार्यक्रम केरल के शिक्षा क्षेत्र पर केंद्रित होगा, जिसमें एक हजार प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें राज्य के 200 चुनिंदा शिक्षाविद् और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर शामिल होंगे।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और 27 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिक्षा में भारतीयता विषय पर व्याख्यान देंगे। आखिरी दिन 28 जुलाई को वे ज्ञान सभा विकसित भारत हेतु शिक्षा शीर्षक से एक राष्ट्रीय विचार-मंथन सत्र को संबोधित करेंगे। न्यास ने पहले भी भारतीय ज्ञान परंपराओं, भाषाओं, गणित, कौशल विकास और चरित्र निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ज्ञान कुंभ और ज्ञान महाकुंभ जैसी पहलों का आयोजन किया है। जहां समर्थक इसे औपनिवेशिक काल की व्यवस्थाओं में एक आवश्यक सुधार के रूप में देखते हैं।
वहीं आलोचकों ने आरएसएस पर शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है। यह शिखर सम्मेलन पाठ्यक्रम सुधारों और राज्यों में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर बढ़ती बहस के बीच हो रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal