‘इत्ती सी खुशी’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं ऋषि सक्सेना..

मुंबई, 20 जुलाई । अभिनेता ऋषि सक्सेना सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं।
सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी अनोखी कहानी और दमदार कलाकारों की टीम के कारण दर्शकों में उत्साह बढ़ा रहा है। शो में सुम्बुल तौकीर खान (अन्विता दिवेकर), वरुण बडोला (सुहास दिवेकर) और रजत वर्मा (विराट) जैसे कलाकार पहले से जुड़े हैं। अब इस कास्ट में शामिल हो रहे हैं ऋषि सक्सेना, जो एक तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी संजय की भूमिका निभायेंगे,जो इस कहानी में भावनाओं का एक नया मोड़ लेकर आता है।
ऋषि सक्सेना ने कहा, ‘इत्ती सी खुशी’ का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है जो सच्ची लगती है ।छोटी-छोटी बातों में बड़ी भावनाएं छुपी होती हैं। संजय ऐसा व्यक्ति है जो बहुत ज़्यादा बोलता नहीं, लेकिन ज़रूरत के समय हमेशा साथ खड़ा रहता है। जो बात मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, वह यह है कि वह किसी हीरो की तरह दिखने की कोशिश नहीं करता, बल्कि बस एक ऐसा इंसान है जिसे फिक्र है और जो अन्विता की भावनाओं की गहराई को समझता है। उसका प्रेम स्पष्ट है, लेकिन वह जानता है कि अन्विता शायद वैसा महसूस न करे। आशा और स्वीकार्यता के बीच का वही स्पेस उसे मेरे लिए असल और सच्चा बनाता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal